बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाते हैं ग्रीष्मकालीन शिविर
गर्मी की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में तापमान के साथ माता.पिता की चिंता भी बढ़ने लगती है कि आखिर महीने भर की छुट्टियों में बच्चे करेंगे क्याघ् लेकिन इस बात का जवाब है बच्चों के लिए इन दिनों लगने वाले ग्रीष्मकालीन शिविर यानी श्समर कैंपश्। ये कैम्प न सिर्फ बच्चों को व्यस्त रखते हैं बल्कि इन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से एक्टिव भी रखते हैं। कैम्प में बच्चों के बीच मस्ती के साथ.साथ बहुत कुछ सीखने की मिलता है। दिन भर मोबाइलए टीवी और कम्प्यूटर के बीच रहने वाले बच्चे इन समर कैम्प की वजह से घर से बाहर निकलते हैं।
ज्यादातर बच्चे आजकल अपना समय फेसबुकए वाट्सऐप के साथ गुजारते हैं। ऐसे में उनका शरीर फिट नहीं रहता। रही.सही कसर टेलीविजन पूरी कर देता है। इसलिए ये कैम्प इन गर्मियों में ऐसी चीजों में बच्चों को व्यस्त करते हैं जिसमें इन्हें शरीर से भी फिट रखा जाए और उन्हें मजा भी आए। जैसे दौड़ लगानाए तैराकीए जपिंगए हाइकिंग और क्लाइंबिंग वगैरह।
समर कैंप बच्चों में आत्मविश्वास और स्वाभिमान भी बढ़ाते हैं। स्कूल के पढ़ाने के तरीके से हटकर होते हैं ग्रीष्म.कालीन शिविर। प्रतियोगिता की दौड़ से दूर और सफलता पाने की रेस से हटकर ये कैम्प बच्चों की जिंदगी में कुछ करने का प्रोत्साहन देते हैं। कैम्प में हर दिन बच्चों को कुछ नया करने का मौका मिलता है। यहां न सिर्फ बच्चों का उत्साह बढ़ाया जाता हैं बल्कि उन्हें जीवन मूल्यों की शिक्षा भी दी जाती है। बच्चे जब अपने गैजेट की दुनिया से बाहर निकलते हैं तो उनकी रचनात्मक क्षमता विकसित होती है और वे वास्तविक
दुनियाए वास्तविक लोगए वास्तविक कार्यों में शामिल होते हैं। उन्हें पता चलता हैं कि जीवन में गैजेट के अलावा करने के लिए बहुत कुछ है।
ये ग्रीष्मकालीन शिविर खेल.कूद में रूचि रखने वाले बच्चों के लिए सुविधा के साथ सही सुझाव देते हैं। ये शिविर बच्चों की रूचि को ध्यान में रखते हुए उनके लिए फैसले लेते हैं। यहां बच्चों को सृजनशील बनाया जाता है। सृजनात्मक निर्माण करने की शक्ति जगाई जाती हैं। बिना अभिभावक और शिक्षक के इनमें सही फैसले लेने की हिम्मत जगाई जाती है। यहां स्कूल और घर की दिनचर्या से हटकर बच्चे आजादी का अनुभव करते हैं।
मिलजुल कर रहनाए मिल.बांट कर खानाए हर जगह समझौता करनाए बातचीत का सलीका हर गुण उनमें विकसित होता है। घर की चारदीवारी से निकल कर बच्चे नए दोस्त बनाते हैं। नई चीजें सीखते हैं और अलग नजरिए से दुनिया देखने का उन्हें मौका मिलता हैं। यहां बच्चे प्रकृति के करीब आते हैं और उन्हें इसकी महत्ता का पता चलता है। बच्चों के साथ वे नाचनाए गानाए बातें करनाए खेलना ज्यादातर चीजें साथ में करते हैं। समर कैम्प बच्चों को रचनात्मक क्षमता तो देते ही हैंए साथ ही उन्हें सामाजिक भी बनाते हैं।
SOURCE :http://www.prabhasakshi.com/
No comments:
Post a Comment