Wednesday, 6 May 2015

सलमान खान के साथ बॉलीवुड का 200 करोड़ रुपया दांव पर

सलमान खान के साथ बॉलीवुड का 200 करोड़ रुपया दांव पर 

 बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान पर फिल्म उद्योग का 200 करोड़ रुपये से अधिक दांव पर लगा है। सलमान खान को आज वर्ष 2002 के गैर इरादतन हत्या समेत ष्हिट एंड रनष् मामले में दोषी करार दिया गया और उन्हें पांच साल की सजा सुनाई गई है। करीब ढाई दशक के अपने फिल्मी कॅरियर में कई बड़ी फिल्मों में लोकप्रिय किरदार निभाने वाले 49 वर्षीय सलमान की कई फिल्में और उत्पादों के विज्ञापन अभी अधूरे पड़े हैं।

उनकी आने वाली दो फिल्में करीना कपूर के साथ ष्बजरंगी भाईजानष् और सोनम कपूर के साथ ष्प्रेम रतन धन पायोष् निर्माण के अंतिम चरण में हैं। अदालत में आज सुनवाई के अंतिम क्षण तक फिल्म उद्योग पशोपेश में रहाए जबकि सलमान के शुभ.चिंतकों और सह.कलाकारों को उम्मीद थी कि कुछ भी विपरीत नहीं होगाए लेकिन अदालत द्वारा दोषी ठहराये जाने के बाद उनकी उम्मीदें चकनाचूर हो गयीं। सलमान मंगलवार रात कश्मीर से कबीर खान की फिल्म ष्बजरंगी भाईजानष् की शूटिंग करके लौटे हैं।

बॉलीवुड उद्योग के विश्लेषक अमोद मेहरा के अनुसार सलमान अभी चार और फिल्मों के लिए अनुबंधित हैंए जिसमें से ष्दंबग.3ष्ए ष्इंट्री में नो इंट्रीष् की घोषणा जल्द ही होने वाली है। एक अन्य विश्लेषक कोमल नहाटा के अनुसार कुल मिलाकर बॉलीवुड ने सलमान खान पर करीब 200 करोड़ रुपये का दांव लगा रखा है। सलमान ने पिछले कुछ सालों में बाक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े हैं। अभिनेता को शराब के नशे में बांद्रा में एक सड़क के किनारे बेकरी में टक्कर मारने के आरोप में दोषी करार दिया गया। 28 सितंबर 2002 की इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थीए जबकि चार अन्य घायल हो गये थे।

उल्लेखनीय है कि हाल के कुछ वर्षों में संजय दत्त के बाद सलमान खान बॉलीवुड फिल्म उद्योग के दूसरे बड़े अभिनेता हैं जिन्हें आपराधिक मामले में दोषी ठहराया गया है। इसके अलावा वह राजस्थान की अदालत में ष्हम साथ.साथ हैंष् की शूटिंग के दौरान एक काले हिरण के शिकार के मामले में भी अभियोजन का सामना कर रहे हैं।










SOURCE : PRABHASAKSHI

No comments:

Post a Comment