बॉलीवुड की गुटबाजी से खिन्न हैं विवेक ओबराय
अपनी आगामी फिल्म श्बैंक चोरश् की शूटिंग में व्यस्त अभिनेता विवेक ओबराय इन बातों से परेशान नहीं हैं कि उन्हें पहले की तरह बॉलीवुड में लगातार काम नहीं मिल रहा। वह कहते हैं कि अभिनय के अलावा भी मेरे पास बहुत काम हैं। अपनी पहली ही फिल्म श्कंपनीश् से छा जाने वाले विवेक ओबराय ने कई वर्ष गुमनामी में भी बिताए। इसके बारे में कहा जाता है कि अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के लिए सलमान खान से लड़ाई करना उनके कैरियर के लिए काफी महंगा पड़ा। खुद विवेक ने सलमान खान से अपने झगड़े को जिंदगी की भूल बताया था।
वह बॉलीवुड की गुटबाजी से काफी खिन्न हैं और कहते हैं कि एक दूसरे को नीचा दिखाने की होड़ सही नहीं है। लेकिन इसे कोई रोक नहीं सकता बस अपने काम पर ध्यान दो और अच्छे से अच्छा प्रदर्शन करो ताकि आलोचकों के मुंह बंद हो जाएं। अपने पिता से अपनी तुलना की बात पर वह कहते हैं कि हर परिवार में ऐसा होता है कि सभी लोग बराबर नहीं होते और बॉलीवुड भी स्टाक मार्केट की तरह है जहां कोई शेयर ऊपर होता है तो कोई नीचे। यह तो जिंदगी है। यहां यह सब सोचने से काम नहीं चलता। वह कहते हैं कि पूर्व में जो विवाद हुए उनसे पीछा छुड़ाने में काफी समय लग गया लेकिन इस दौरान मेरा ध्यान परिवार की ओर भी रहा। मैंने कुछ और विकल्पों पर भी सोचा और फिर बॉलीवुड में मेहनत करते रहने की सोच कर आगे बढ़ा। विवेक राजनीति में भी रुचि रखते हैं इसके अलावा समाज सेवा के कार्यों में भी वह बढ़ चढ़कर भाग लेते रहे हैं।
3 सितम्बर 1976 को हैदराबाद में पंजाबी खत्री परिवार में जन्मे विवेक की शुरुआती पढ़ाई राजस्थान के अजमेर में मायो कालेज से हुई। वह शुरू से ही अभिनय में रुचि रखते थे और इसके लिए उन्होंने लंदन में एक वर्कशाप में भी भाग लिया और बाद में न्यू यार्क विश्वविद्यालय से अभिनय में मास्टर डिग्री हासिल की। उन्हें बॉलीवुड में पहला ब्रेक राम गोपाल वर्मा ने सन 2002 फिल्म श्कंपनीश् में दिया। यह फिल्म सुपरहिट रही थी और इसमें विवेक के काम की खूब तारीफ हुई थी। यही नहीं इसी वर्ष उन्हें इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार भी हासिल हुआ। वह कहते हैं कि इस बात को लेकर मुझे कोई चिंता नहीं है कि मैं फिल्म उद्योग में कहां हूं। मैं आज बहुत खुश हूं। मैंने यह महसूस किया है कि लोग किसी का अहसान भूल जाते हैं लेकिन मुझे जिन लोगों ने भी अपनी फिल्मों में मौका दिया हैए उन लोगों का मैं शुक्रगुजार हूं।
विवेक की अब तक प्रदर्शित फिल्मों में कंपनीए रोड़ए साथियाए दमए डरना मना हैए युवाए क्योंए मस्तीए कालए किसनाए दीवाने हुए पागलए होम डिलीवरीए प्यारे मोहनए ओमकाराए नक्शाए शूटआउट एट लोखंडवालाए फुल एण्ड फाइनलए मिशन इन्सताम्बुलए लक बाई चांसए कुर्बानए प्रिंसए रक्त चरित्र.1ए रक्त चरित्र.2ए रक्त चरित्र.3ए रक्त चरित्र.4ए देख इंडिया सर्कसए किस्मत लव पैसा दिल्लीए जिला गाजियाबादए जयंतीबाई की लव स्टोरीए ग्रांड मस्ती और कृष.3। उनकी आने वाली फिल्मों में मुम्बई सागा और बैंक चोर प्रमुख हैं।
SOURCE :PRABHASAKSHI.COM
No comments:
Post a Comment