Sunday, 7 June 2015

मोदी ने वाजपेयी को स्वीकारा

मोदी ने वाजपेयी को स्वीकारा  

बांगलादेश के दौरे पर गये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वहां जाकर जहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के लिये प्रदान किये गये सम्मान को बखूबी ग्रहण किया वही वाजपेयी के भाषण का एक पैरा पढ़कर सभी को अपना मुरीद कर लिया है। आप को बता दे कि गुजरात के शोधय काण्ड पर वाजपेयी जी ने मोदी को राजधर्म निभाने की नसीहत ही थी आज मोदी ने वाजपेयी के सम्मान को ग्रहण करने के मौके पर उनके 6 जून 1971 को बांग्लादेश की आजादी सम्बन्धित भारतीय संसद में दिये गये भाषण का पैरा पढ़कर बांग्लादेश की संसद को तालियों से गूंजना दिया वही इसके इतर समूचे विश्व में एक नया संदेश दिया है कि कभी भी किसे भी सीमा जा सकता है।

No comments:

Post a Comment