Sunday, 7 June 2015

नितीश की ‘मैंगों’ पाॅलिटिक्स

नितीश की ‘मैंगों’ पाॅलिटिक्स 

बिहार आम के भरोसे हो गया है कही अब आप इसका मतलब आम आदमी यानि आम जनता से न लगा ली जियेगा। यहां तो यानि फलों के राजा के बात हो रही है। बिहार में जिस आम को लेकर नितीश ने वहां की राजनीति में भूचाल खड़ा कर दिया रहे है नितीश जब दिल्ली में आकर दोस्ती का हाथ बढ़ा रहे नितीश जब दिल्ली में राहुल गांधी से मिलने पहुंचे तो एक ट्रक भरकर उनके लिये आम ले गये यह वही नितीश है। जिन्होने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री को आम नसीब न हो इसके लिये पुलिस का पहरा बिठा दिया अब वही नितीश आम के जरिये गठबंधन की गांठ मजबूत करने की कोशिश कर रहे है। इतना ही नही सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के लिये तो वह आम के साथ लीची भी साथ लेकर गये अब देखना यह है कि यह आम अब केवल ‘आम’  बनकर रह जायेगा कि राजनीति का खास हो जायेगा। 

No comments:

Post a Comment