Friday, 17 April 2015

शनिश्चरी अमावस्या पर करें विशेष दान



शनिश्चरी अमावस्या पर करें विशेष दान




शनिदेव को काला रंग अतिप्रिय है। उन्हें प्रसन्न करने के लिए काली वस्तुओं का दान करना चाहिए। जातक अपने सामर्थ्य के अनुसार दान करें। 
शास्त्रों के अनुसार शनि से शुभ फल पाने के लिए काली गाय का दान करना चाहिए। 
यदि काली गाय दान करने की क्षमता नहीं है तो काली गाय के निमित्त चारा दान करें या किसी गौशाला में जाकर काली गाय के महीने या सालभर के चारे के निमित्त भी धन दिया जा सकता है।
इसी तरह कोई भी काला वस्त्र (कंबल हो तो उत्तम), काली उड़द की दाल, काले तिल, काले चमड़े का जूता या चप्पल, नमक, सरसों का तेल या अनाज का दान भी किया जा सकता है। ध्यान रहे कि लोहे के बर्तन में चावल भरकर दान करें। ध्यान रहे कि शनि का दान शनिवार की शाम को श्रेष्ठ माना गया है। यह भी ध्यान रखें कि किसी जरूरतमंद व्यक्ति को ही दान दें। इसके अलावा सरसों का तेल, फूल, व तेल से बने पकवानों का भी दान दिया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment