‘फूल डे’ पर प्रमुख राजनीतिज्ञों का रहा चर्चा
देवेश तिवारी।
अमूमन पहली अप्रैल को ‘मूर्ख दिवस’ यानि फूल डे के तौर पर जाना जाता है और इस दिन हर आमजन एक दूसरे को बेवकूफ बनाने पर अमादा रहता है। लेकिन इस बार फूल डे पर लोग एक दूसरे को बेवकूफ बनाते तो कम नजर आये लेकिन प्रमुख राजनीतिक दलों के मुखियाओं पर चर्चा होती जरूर नजर आयी। एक ओर आम आदमी पार्टी के मुखिया की बातों अरविन्द केजरीवाल का चर्चा होता रहा तो वहीं कांग्रेस के युवराज की गुमशुदगी भी दर्ज होती दिखी। हांलाकि युवराज के लिये तो कई बार प्रयास किया जाता रहा कि वह कहांॅ है इसकी जानकारी होती दिखे। लेकिन ऐसा हो न सका। वहीं पर केन्द्र सरकार के विरोधियों ने मूर्ख दिवस को फेंकू दिवस के तौर पर मनाया। इस बार तो अपै्रल फूल डे पर पूरी तरह से राजनीतिक रंग चढ़ा हुआ दिखाई दिया।
No comments:
Post a Comment