Friday, 10 April 2015

हिदायतें व नसीहतें सब बेकार

हिदायतें व नसीहतें सब बेकार
सत्ता के नशे में गुंडई व दबंगई





देवेश तिवारी
समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने नेताओं को चाहे जितनी भी हिदायतें और नसीहतें दे डालें, लेकिन वो दबंगई दिखाने और गुण्डई करने से बाज नहीं आ रहे है। ताजा मामला शहर के थाना कल्याणपुर के रावतपुर इलाके का है, जहाँ अपने आपको लोहिया वाहिनी का प्रदेश सचिव बताने वाले दबंग नेता ने तो हद ही कर दी। आपको बताते चले ये वही थाना है जिसे ईमानदार और तेजतर्रार छवि वाले आईजी जोन आशुतोष पाण्डेय ने गोद ले रखा है। दबंग सपा नेता और उसके गुण्डों ने पहले तो व्यापारी को मारापीट के साथ फायरिंग की और फिर उसके साथियांे ने व्यापारी की सोने की चेन, घड़ी और बीस हजार रूपए लूट लिए। इसके बाद हद करने की बारी उत्तर प्रदेश पुलिस की थी। पीड़ित द्वारा की गई लिखित शिकायत में उस दबंग सपा नेता और साथियों का नाम था, लेकिन व्यापारी को धमकाकर उसकी तहरीर पुलिस द्वारा बदलवा दी गई। जिसमें सपा नेता का नाम ही नहीं था। लिहाजा दबंग सपा नेता पर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ।
         कल्याणपुर थाना क्षेत्र की रावतपुर पुलिस चैकी अंतर्गत मथुरा नगर इलाके में देर शाम फायरिंग होने से इलाके में हड़कम्प मच गया। इलाके में रहने वाले दबंग सपा नेता चेतन भदौरिया (प्रदेश सचिव, लोहिया वाहिनी) अपने आपको राजा भैया का बेहद करीबी बताकर अपने साथियो के साथ पुलिस प्रशासन पर रौब गांठते और इलाके में दहशत फैलाते है। आज देर शाम भी यही हुआ दबंग नेता के घर के सामने रहने वाला दवा व्यापारी अंजनेय सिंह अपने व्यापार की वसूली करके घर लौट रहा था, तभी अंजनेय के घर के बाहर पहुँचते ही सपा नेता चेतन भदौरिया अपने साथियों सहित पहुंचा और गालियाँ बकने लगा। व्यापारी ने जब इसका विरोध किया तो सपा नेता के साथी उसपर टूट पड़े और जमकर मारापीटा। इसके बाद सपा नेता के गुण्डों ने इलाके में दहशत फैलाने के लिए जमकर हवाई फायरिंग की। गोलियों की आवाज सुनकर बेहोश पड़े घायल अंजनेय के चाचा अजय सिंह ने दौड़ कर चेतन भदौरिया के एक गुर्गें से तमंचा छीन लिया, जोकि लोड था। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी दौड़े, तब तक सपा नेता अपने गुर्गों सहित भाग निकला।
बेहोश अंजनेय ने होश में आने पर 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। मारपीट, लूट और फायरिंग की सूचना पर मौके पर थाना पुलिस के साथ डिप्टी एसपी पवित्र मोहन त्रिपाठी और एसीएम राजेन्द्र त्रिपाठी भी पहुंचे, लेकिन मामला सपा से जुड़े पदाधिकारी का होने की वजह से चुपचाप वहां से खिसक गए। पीड़ित अंजनेय अपने परिजनों के साथ रावतपुर पुलिस चैकी पहुंचा और चैकी इंचार्ज को लिखित शिकायत दी। जिसमें सपा नेता चेतन भदौरिया सहित उसके गुर्गों शक्ति सिंह, विकास,जानसन, अली, बादल, अमन और 6-7 अन्य अज्ञात लोगो के नामजद मारपीट, फायरिंग के बाद सोने की चेन, घड़ी और बीस हजार रूपए लूटने की बात लिखी गई थी। पुलिस ने मामला सत्ताधारी पार्टी का होने की वजह से खेल दिखाया और पीड़ित को पुलिस वालों के साथ मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। उसके बाद थाना कल्याणपुर आने को कहा। मेडिकल परीक्षण के बाद थाने आते-आते पुलिस ने पीड़ित अंजनेय को डरा धमका कर तहरीर ही बदलवा दी। जिसमें सपा नेता का नाम हटवा दिया। बाकी अन्य आरोपियों में भी कई नाम नदारद थे। एसपी ग्रामीण सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने मीडिया को बड़ा सधा हुआ बयान देते हुए कहा कि मथुरा नगर में दो पक्षों में विवाद हुआ है, तहरीर मिल गई है। विवेचना और जांच के बाद वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। थाना पुलिस ने भी मामूली मारपीट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को साफ-साफ बचाने का प्रयास किया और सफल भी रहे।

No comments:

Post a Comment