Sunday, 12 April 2015

आजादी के वीरों पर जासूसी के तीर



आजादी के वीरों पर जासूसी के तीर

देवेश तिवारी





भारत वर्ष को आजाद कराने मे जहां देश के युवाओं ने अपनी जान तक न्यौछावर कर दी। अब उन्ही शहीदों की जासूसी की खबर ने देश के राजनीतिक हलकों मे भूचाल लाकर रख दिया है। आजाद हिन्द फौज के संस्थापक सुभाष चन्द्र बोस और अमर शहीद भगत सिंह के बारे मे कांग्रेस सरकार द्वारा जासूसी करवाने की खबरों के बाद अब देश की सरकार पर सवालिया निशान लगने शुरू हो गये हैं, पहले तो नेताजी की सालों तक कांग्रेस सरकार द्वारा जासूसी कराने की खबरों से उठापटक मची ही थी कि अब अमर शहीद भगत सिंह के परिजनों ने भी सालों उनके परिवार की जासूसी कराने की खबर ने नया तूफान ला दिया है। बात यहांॅ तक कही जाने लगी है कि शहीद भगत सिंह के परिवारीजनों की जासूसी तत्कालीन प्रधानमंत्री पं0 जवाहर लाल नेहरू ने देश के बाहर की खुफिया एजेन्सी एम आई फाइव तक पहंुचाई है। अब ऐसे मे शहीदों के परिजनों द्वारा ऐसी खबरों के आने के बाद तत्कालीन सरकार पर गुस्सा आना लाजमी है। 



No comments:

Post a Comment